BREAKING NEWS : रिटायरमेंट के बाद मिश्रा को संविदा नियुक्ति, पुलिस मुख्यालय में OSD

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस राजेश मिश्रा को संविदा नियुक्ति मिल गई है। उन्हें विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) बनाया गया है।  वे संभवत: जेल और राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला की जिम्मेदारी संभालेंगे। मिश्रा का नाम राज्य पुलिस प्रमुख (डीजीपी) बनने के लिए चल रहा था, लेकिन 31 जनवरी को रिटायर हो गए। रिटायरमेंट के दो दिन बाद उनकी संविदा नियुक्ति का आदेश जारी हुआ।

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस राजेश मिश्रा को रिटायरमेंट के दो दिन बाद संविदा नियुक्ति मिल गई है। नई सरकार बनने के बाद वे 90 बैच के आईपीएस मिश्रा के डीजीपी बनने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन नियुक्ति नहीं हो पाई।

ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री अमरजीत और करीबियों पर छापे में 2 करोड़ से ज्यादा नकद- गहने, 45 ठिकाने घेरे में

मिश्रा बिलासपुर आईजी रहे हैं। तीन साल केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे और साल 2022 में छत्तीसगढ़ आ गए हैं। पिछली सरकार में उन्हें कोई खास पोस्टिंग नहीं मिल पाई थी। रिटायरमेंट के बाद उन्हें संविदा नियुक्ति मिल गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *