छत्तीसगढ़ बीजेपी के नाम पर X में फेक आईडी, दुष्प्रचार की शिकायत, साइबर सेल में मामला दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी के नाम सोशल मीडिया साइट ट्वीटर अब एक्स में फर्जी अकाउंट की शिकायत ली है। शिकायत में कहा गया है कि फर्जी अकाउंट बनाकर बीजेपी नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। राज्य साइबर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ बीजेपी के आईटी सेल के स्टेट कोआर्डिनेटर सुनील पिल्लई ने अपनी शिकायत में बताया है कि सोशल मीडिया साइट एक्स पर Chhattisgarh BJP@Mercyma98298297 नाम से फेक आईडी बनाई गई है। इसके जरिए बीजेपी संगठन के नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। अखबारों की कतरनों के साथ बीजेपी पदाधिकारियों को बदनाम करने की शिकायत पर साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस को शुरूवाती जांच में पता चला है कि जिन अखबारों की कतरनों को पोस्ट किया जा रहा है, ऐसे अखबार या तो प्रकाशित ही नहीं होते हैं, या फिर उनके नाम का ग्राफिक्स के जरिए कांट-छांट कर उपयोग किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक्स में पोस्ट खबरों के लिंक को वायरल करने वालों की पहचान की है। संभवत: उनसे पूछताछ के बाद कुछ और जानकारी सामने आने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस ने आईटी एक्ट 2000 की धारा 66 डी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *