हमास की तरह छत्तीसगढ़ में भी मिला नक्सलियों के सुंरग का सुराग, हैरान करने वाला वीडियो आया सामने

जगदलपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर से नक्सल घटनाएं बढ़ रही हैं। मंगलवार को राज्य के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ, जिसमें नक्सलियों ने सीआरपीएफ के कैंप को चारों ओर से घेर कर हमला किया। इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए और 15 जवानों के घायल होने की खबर है। दूसरी ओर राज्य के दंतेवाड़ा से ही हैरान करने वाले वीडियो सामने आया है। यहां पुलिस को नक्सलियों द्वारा खोदी गई सुरंग मिली है। जो गाजा में बनी हमास के सुरंगो से मेल खाती है। पही बार नक्सलियों के ऐसे किसी सुरंग का पता चला है। कहा जा रहा है कि माओवादियों ने फोर्स के हमले से बचने के लिए लंबा-चौड़ा सुंरग बनाया है,जिसे वे बंकर की तरह उपयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में आईटी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री भगत सहित कई

छत्तीसगढ़ के बीजपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले के बाद से ही राज्य में सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसी क्रम में राज्य के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस को नक्सलियों की सुरंग का पता लगा। यहां नक्सलियों द्वारा बंकर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए सुरंग खोदी गई है। इस सुरंग का वीडियो सामने आते ही सभी लोग हैरान हो रहे हैं।

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में सुरंगों ने हमास के आतंकियों को बड़ा फायदा पहुंचाया है। यही कारण है कि महीनों बाद भी इजरायल के सैनिक गाजा में हमास को खत्म नहीं कर पाए हैं। इन सुरंगों से  इन सुरंगों से लड़ाकों को बमबारी और गोलीबारी से बचने का फायदा तो मिलता ही है साथ ही वो इसके नीचे से पलभर में गायब भी हो सकते हैं और सेना को चकमा दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तारीख बढ़ी, 4 फरवरी तक होगी खरीदी

उधर, अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बीजापुर में नक्सलियों ने मंगलवार को टेकुलगुडम कैम्प पर हमला किया है।  हमले में घायल जवानों को चॉपर से जगदलपुर रेफर किया गया है। कोबरा बटालियन और DRG के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ अब भी जारी है। पुलिस ने कहा कि घायल कर्मियों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है और बचाव अभियान जारी है। यह घटना टेकलगुडेम गांव के पास उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम तलाशी अभियान पर निकली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *