नक्सल हमले के बाद एक्शन में सीएम साय, सारे कार्यक्रम रद्द कर बुलाई हाईलेवल मीटिंग
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा नक्सली हमले के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक्शन में नजर आ रहे हैं। उन्होंने नक्सल अभियान की समीक्षा के लिए बुधवार कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने अपने कार्यक्रमों को रद्द करते हुए हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अलावा गृहमंत्री विजय शर्मा, डीजीपी अशोक जुनेजा, चीफ सेकरेट्री अमिताभ जैन, एसीएस होम और इंटेलिजेंस चीफ शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें-हमास की तरह छत्तीसगढ़ में भी मिला नक्सलियों के सुंरग का सुराग, हैरान करने वाला वीडियो आया सामने
सुकमा मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुए हैं और 15 जवान घायल हुए हैं। इस हमले में घायल जवानों से मुख्यमंत्री ने अस्पताल जाकर मुलाकात की थी। उन्होंने एक-एक जवान से का हाल-चाल जाना। इसके बाद सुबह-सुबह ही मुख्यमंत्री बस्तर के लिए निकल गये, जहां सीआरपीएफ के हेड क्वार्टर में शहीद तीनों जवानों को उन्होंने श्रद्धांजलि दी। हमले के बाद से ही मुख्यमंत्री के तेवर से साफ था कि वो इस घटना को लेकर अब एक्शन के मूड में हैं।
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में आईटी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री भगत सहित कई कारोबारियों को घेरा
मुख्यमंत्री ने कहा था कि बहादूर जवानों ने नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब दिया था। नक्सलियों के गढ़ में घुसकर जवानों ने कैंप बनाया है। आपरेशंस और तेज होंगे और नक्सलवाद का छत्तीसगढ़ से पूरी तरह से खात्मा कर दिया जायेगा। आज की बैठक नक्सल आपरेशंस के मद्देनजर काफी अहम होगी। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नक्सल क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ आपरेशंस को तेज करने के निर्देश दे सकते हैं।