छत्तीसगढ़ में आईटी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री भगत सहित कई कारोबारियों को घेरा
छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के आवास पर आयकर की कार्रवाई
आयकर टीम ने रायपुर, भिलाई के बड़े बिल्डर और कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आईटी ने पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार में मंत्री रहे अमरजीत भगत सहित कई लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है। पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के केनाबांध स्थित निवास व पाइप फैक्टरी, उनके वाहन चालक महेंद्र कुमार के गाड़ाघाट स्थित घर में भी आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। इनका कामकाज देखने वाले कर्मचारी के घर भी आईटी की टीम पहुंची है। टीम दस्तावेजों की जांच में लगी है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के निवास में कोई भी सदस्य नहीं था। कर्मचारियों के आने के बाद यह जांच शुरू हुई है। घर के आसपास हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा जवान में दूसरे जिलों से पहुंचे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से पहुंचे अधिकारियों ने जांच को लेकर फिलहाल अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तारीख बढ़ी, 4 फरवरी तक होगी खरीदी
इसके अलावा 10 से ज्यादा कारोबारी के ठिकानों पर भी जांच चल रही है। अंबिकापुर, रायपुर, दुर्ग-भिलाई समेत कई स्थानों पर कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि रायपुर के राजीव नगर में चंद्रभान शेरवानी, लॉ विस्टा में कारोबारी अमर होरा, कारोबारी राजू अरोरा, कैलाश बजाज, टीटू छाबड़ा के घर पर आयकर टीम ने छापा मारा है। इसी तरह दुर्ग के बिल्डर अजय चौहान के घर और ऑफिस में जांच चल रही है। अजय चौहान जमीन के कारोबारी हैं।
ये भी पढ़ें-नक्सल हमले में घायल जवानों से मिलने पहुंचे सीएम
दुर्ग की हनुमंत राइस इंड्रस्ट्रीज में भी आईटी पहुंची है। कारोबारी एसके केजरीवाल, भिलाई और तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के घर भी दबिश दी गई है। संदीप जैन मारुति सुजुकी एरिना कार के बड़े डीलर हैं। दुर्ग के राइस मिलर विनीत गुप्ता में कार्रवाई चल रही है।
ये भी पढ़ें-ईडी की कार्रवाई से सोरेन सरकार पर संकट, हेमंत पत्नी को सौंप सकते हैं सत्ता, विरोध के स्वर भी
उधर, छापे की कार्रवाई के बाद पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत रने की कोशिश की। उनका कहना था कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा को प्रभावित करने के लिए कार्रवाई की गई है। उन्हें यात्रा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।