महादेव सट्टा एप के एक और आरोपी को ED ने दबोचा, काली कमाई का पैसा विदेश और क्रिप्टो में निवेश, 8 दिन की मिली रिमांड
रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव सट्टा एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर कार्रवाई तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि ईडी ने भिलाई के नीतीश दीवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी को रायपुर की विशेष अदालत में पेश करने की भी जानकारी मिली है। सूत्रों का कहना है कि वैशाली नगर का रहने वाला नीतीश दीवान महादेव सट्टा एप के प्रमोटर के साथ पैनल ऑपरेशन का काम करता था।
महादेव सट्टा मामले में शुक्रवार को ED ने नीतीश दीवान को कोर्ट में पेश किया। उसकी 14 दिन की रिमांड मांगी गई थी। हालांकि न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने 8 दिन की कस्टोडियल रिमांड दी है। मामले में अगली सुनवाई अब 24 फरवरी को तय की गई है। जानकारी के मुताबिक नीतीश महादेव सट्टा ऐप की पैनल ऑपरेटर टीम में था। उसके 2 साल तक दुबई में रहने की जानकारी मिली है। नीतीश ने महादेव एप के पैसों को क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट किया है। नीतीश दीवान का काम पैनल ऑपरेटर को समय-समय पर चेक करना होता था। महादेव ऐप से आने वाली अवैध कमाई को प्रमोटर के कहने पर अपने अकाउंट के जरिए इधर-उधर ट्रांसफर करता था। महादेव सट्टा एप कारोबार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैलाने की तैयारी थी।
उधर, महादेव सट्टा एप और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कोलकाता से गिरफ्तार आरोपी नितिन टिबरेवाल की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी नितिन टिबरेवाल और अमित अग्रवाल की न्यायिक रिमांड की अवधि पर भी सुनवाई हुई है।